बिहार से जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के खगड़िया जिला स्थित महेशखुंट थाना क्षेत्र में प्राइवेट क्लिनिक की लापरवाही से जच्चा बच्चा दोनों की जान चले गई है। ये जान डॉक्टर लापरवाही की वजह से गई है। कहा जा गर्भवती महिला संजू देवी का प्रसव के दौरान ऑपरेशन करना पड़ा। लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर से ऐसी भूल हो गई कि डॉक्टर ने बच्चे का सिर ही काट दिया।
जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई। साथ ही प्रसूता महिला की भी मौत कुछ देर में हो गई। इस घटना के बाद से ही पूरे अस्पताल और प्रशासन पर कार्यवाही की मांग की जा रही है क्योंकि अस्पताल की लापरवाही से सभी लोग नाराज है और इस घटना से सभी को हिला दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने महेशखुंट में एनएच 107 को जाम कर दिया।
इसके बाद गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल और डीएसपी पीके झा समेत कई अधिकारी पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा कर प्रदर्शन समाप्त करवाया। इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर क्लिनिक को सील कर उसके संचालक समेत आधा दर्जन स्टाफ पर मामला दर्ज किया जा रहा है।