Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के भविष्य को इस सरकारी स्कीम से करे उज्जवल, मिलेगा लाखों का फायदा

pallavi_sharma
Published on:

केंद्र सरकार बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चे को ध्यान में रखकर एक शानदार महत्वाकांक्षी योजना चला रही है. इसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. इस योजना का लाभ देशभर में करोड़ों परिवार ले रहे हैं. देश में अभी 3,03,38,305 लोग सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत शुरू की गई थी. इस योजना से जुड़ने पर माता-पिता को अपनी बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए खर्च उठाने में मदद मिलती है.

ऐसे मिलेगा फायदा

अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है. तो आप कभी भी सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट 250 रुपये के मिनिमम बैलेंस के साथ खोला जा सकता है. इससे पहले इसमें 1000 रुपये जमा करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. साथ ही, किसी भी फाइनेंशियल ईयर में सुकन्या समृद्धि स्कीम में 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं.

ऐसे खुलेगा खाता

इस योजना के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. खाता खोलने के 21 साल तक या बेटी के 18 साल के होने तक इसे चालू रखा सकते हैं. इसके बाद, बेटी के 18 साल की होने पर हायर एजुकेशन के लिए इस खाते से 50 फीसदी तक रकम आप निकाल सकते हैं. बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ बेटी और उसके माता-पिता/अभिभावक का पहचान पत्र भी देना होगा. जिस पर आपके घर का पता होना चाहिए. आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं