राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को कराया सियासी डांस

pallavi_sharma
Published on:

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान जा पहुची है. झालावाड़ में यात्रा के प्रवेश करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को तिरंगा सौंपा. झालावाड़ पहुंचते ही भारत जोड़ो यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, राहुल गांधी को देखने और यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसमे राजस्थान कांग्रेस एक साथ नजर आई. इस मोके पर राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ हाथ पकड़कर डांस करते हुए नजर आए. आदिवासियों के साथ कमलनाथ भी थिरकते दिखाई दिए. आदिवासी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन चंवली मेें किया गया था.

झालावाड़ जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक रहेगी. दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा का पड़ाव रहेगा. 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए यात्रा पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा का प्रवास रहेगा. 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन भी आ रहा है. राजनैतिक गलियारे में चर्चा आम हो गई है कि सोनिया गांधी कोटा आ सकती हैं और भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बन सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, कोटा में सोनिया गांधी का जन्मदिवस मनाया जाएगा. राहुल गांधी के दिल्ली जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.