गुजरात में विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग भी शुरू हो गई हैं.दूसरे चरण में 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं, इसमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल है. 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी रेस में शामिल हैं. इससे पहले एक दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था. इसमें करीब 63.31 प्रतिशत वोटिंग भी हुई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 सीटें हैं. गुजरात विधानसभा में चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.मताधिकार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.दूसरे भाग में कुल 2.51 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख वोटर हैं.
गुजरात में 1 बजे तक 34.74% वोटिंग
गुजरात में 1 बजे तक 34.74% वोटिंग हुई है. आईए जानते हैं कि किस जिले में कितनी वोटिंग हुई.
अहमदाबाद- 30.82%
आणंद- 37.06%
अरवल्ली – 37.12%
बनासकांठा- 37.48%
छोटाउदयपुर- 38.18%
दाहोद- 34.46%
गांधीनगर- 36.49%
खेड़ा- 36.03%
मेहसाणा- 35.35%
महीसागर- 29.72%
पंचमहल- 37.09%
पाटन- 34.74%
साबरकांठा- 39.73%
वडोदरा- 34.07%
पीएम मोदी की मां ने डाला वोट
पीएम मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद रहे. हीराबेन की उम्र करीब 100 साल है.
11 बजे तक गुजरात में 19.06% वोटिंग
अहमदाबाद- 16.51%
आणंद- 20.38%
अरवल्ली – 20.38%
बनासकांठा- 21.02%
छोटाउदयपुर- 23.35%
दाहोद- 17.83%
गांधीनगर- 20.39%
खेड़ा- 19.63%
मेहसाणा- 20.66%
महीसागर- 17.06%
पंचमहल- 18.74%
पाटन- 18.18%
साबरकांठा- 22.18%
वडोदरा- 18.77%
अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट
https://twitter.com/ANI/status/1599635310337753089
गृह मंत्री अमित शाह अपने बेटे जय शाह और परिवार के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में वोट डाला.
पीएम मोदी ने रानिप में डाला वोट
https://twitter.com/ANI/status/1599614358530576384
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे.
पीएम मोदी वोट डालने के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए गांधीनगर राजभवन से रवाना हो गए हैं. वे अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डालेंगे.
पीएम मोदी और अमितशाह भी डालेंगे वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी आज अहमदाबाद में ही वोट डालेंगे.वही ये भी बताया जा रहा हैं की पीएम नरेंद्र मोदी निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में अपना वोट देंगे.वहीँ से कुछ तस्वीरें सामने भी आई हैं.
कुल 2.51 करोड़ वोटर्स देंगे मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव में होने वाले आज दूसरे चरण में कुल 2.51 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं भी शामिल रहेंगी हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख वोटर्स हैं.चुनाव आयोग ने कुल14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को भी तैनात किया गया गया है.
पीएम मोदी और अमितशाह भी इसी बूथ पर डालेंगे वोट
https://twitter.com/ANI/status/1599563748574130176
विधानसभा चुनाव में आज पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में वोट देते नज़र आएँगे.पीएम सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना मतदान देंगे.केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सांसद अमित शाह यहां नारनपुरा इलाके में नगरपालिका उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना मतदान देंगे.पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में भी अपना वोट डाला था. पोलिंग केंद्र शहर में साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
दूसरे चरण में हैं ये बड़ी सीट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई चर्चित सीट हैं. जिसमे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट (दोनों सीटें अहमदाबाद जिले में), अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण, दलित नेता कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी की वडगाम (बनासकांठा जिला), विधानसभा में विपक्षीय दल के नेता सुखराम राठवा की जेतपुर (छोटा उदेपुर) सीट भी चर्चा में है. इसके अलावा, बीजेपी से बागी मधु श्रीवास्तव वाघोडिया (वडोदरा जिले) से निर्दलीयपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में कड़ी हैं.
93 सीटों पर वोटिंग जारी हैं
भाजपा और आम आदमी पार्टी भी सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें.अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मतदान में उतारा है.