टीसीएस के जारी हुए मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार में एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई है। आज पहली बार सेंसेक्स के 49 हजार के आंकड़े को पार किया है। फिलहाल सेंसेक्स 425.35 की उछाल के साथ 49,207.88 पर कारोबार कर रहा है। शुरूआती कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 49,260 को भी छुआ।
निफ्टी भी पहुंचा रिकॉर्ड स्तर में
हफ्ते के पहले दिन निफ्टी भी रिकॉर्ड तोड़ उचाई पर खुला है। शुरूआती दौर में मार्केट 97.45 अंक ऊपर 14,444.70 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट की बढ़त को आईटी कंपनी इंफोसिस करीब 3.21% की उछाल के साथ लीड कर रही है। इसके साथ ही HCL टेक और विप्रो के शेयरों में भी 2-2% की बढ़त हैं। निफ्टी का आईटी डेक्स भी 1.60% ऊपर कारोबार कर रहा है।
यह है बाजार में बढ़त की मुख्य वजह
- कोरोना वैक्सीन को लेकर पॉजिटिव अपडेट
- अमेरिका में नए राहत पैकेज की उम्मीद
- TCS ने दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए
- इंफोसिस, HDFC बैंक सहित TCS के शेयरों में तेजी