आज किसान आंदोलन का 46 वां दिन है। केंद्र सरकार और किसानों की हो रही बैठक बेनतीजा पूर्ण ही रही है। एक तरफ किसान संगठन कृषि बिल के तीनों कानून को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार कानून में संशोधन को तैयार है। अब किसान और सरकार के बीच अगली वार्ता 15 जनवरी को होगी।
कांग्रेस किसानों के समर्थन में करेगी राजभवनों का घेराव
कांग्रेस पार्टी ने किसानों को अपना सर्मथन देने के लिए आगामी 15 जनवरी को राजभवनों का घेराव करेगी। पार्टी ने फैसला किया है कि किसानों की मांग को बल देने के लिए वो 15 जनवरी को ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाएगी। कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने जारी बयान में कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि किसानों के समर्थन में हर प्रांतीय मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जन आंदोलन करेगी।”
पंजाब से आए किसान ने जहर खाकर किया आत्महत्या
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पंजाब से आंदोलन का हिस्सा बनने आए एक 40 वर्षीय किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अमरिंदर सिंह बतया जा रहा है और वो उनकी पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में रहने वाले के रूप में हुई है। मोके में मौजूद एक किसान ने बतया कि “शाम बॉर्डर के मुख्य स्टेज के पीछे उन्होंने सल्फास खाया, वहीं स्टेज के सामने मौजूद पंडाल के सामने आकर गिर गए, मौके पर खड़े अन्य किसान उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी करीब शाम 7 बजे मृत्यु हो गई।”