एमपी में घटा कोरोना का ग्राफ, जानें कहा है कितने एक्टिव केस

Akanksha
Published on:

भोपाल। इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित म.प्र.में कोरोना नये संक्रमित और मौजूदा पाजीटिव में कमी दर्ज की गई है। इंदौर में 2021 में तीसरी बार डेढ सौ से कम नये पाजीटिव मरीज मिले है। वही राजधानी भोपाल में 168 और जबलपुर में 28 नये पाजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। खरगोन में 25,रीवा और होशंगाबाद में 13-13,उज्जैन में 12,ग्वालियर और धार में 11-11,पन्ना में 10,झाबुआ में 9 नये संक्रमित मिले है। 52 जिलों में से 7 जिलों जिसमें खंडवा, अलिराजपुर, भिंड, अशोकनगर में नये संक्रमित शून्य ,गुना, मंडला, नीमच सहित 6जिलों में 1-1ही नया संक्रमित मिले है।

वही म.प्र.में 8 जनवरी को 614 नये संक्रमित मिले है। बता दे कि, 2 नवम्वर को 635 पाजीटिव निकले थे। वही मौतों के आंकड़े देखे जाये तो म.प्र.में 9 और मौत सहित अब तक 3,695 की मृत्यु हुई है। वही 8,324 मौजूदा पाजीटिव जिसमें 2,024 भोपाल, 434 जबलपुर, 262 ग्वालियर, 212 उज्जैन, 186-186 रतलाम और रीवा,145 खरगोन,137 दमोह,134, बैतूल 133,मंदसौर,131सागर, 106 झाबुआ में मौजूदा पाजीटिव मरीज है।

अब मध्यप्रदेश में 56,394 में से 53,067 ठीक, आज 210 डिस्चार्ज, आज 4403 टेस्ट में से 4,253 नेगेटिव,140 पाजीटिव, 10 रिपीट पाजीटिव, आज 1253 सैंपल और 3,326 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए है। बता दे कि, इंदौर में 8 जनवरी को 4 और मौत सहित अब तक 906 की मृत्यु हो गई है। इंदौर मे जनवरी के 8 दिनों में 1,257 पाजीटिव और 29 की मौत,आज 1253सैंपल और 3,326रैपिड एंटीजन सैंपल मिले है।

भोपाल 558 , जबलपुर 244 ,ग्वालियर 210 ,सागर 149,उज्जैन 103,खरगोन 99 ,रतलाम और दमोह-79- 79 ,बैतूल 71,मुरैना 29 और बडवानी 26 मौतें सहित म.प्र.में अब तक 3,695की मृत्यु हुई है। म.प्र में 25,324 टेस्ट में से 24,710 नेगेटिव, कुल 48,58,972 टेस्ट, जबलपुर में 15,815 में से15,137ठीक, आज 23डिस्चार्ज, आज 1,358टेस्ट,1438सैंपल, आज कोई मौत नही हुई।