देश में 2025 तक चलेगी टिल्टिंग वन्दे भारत ट्रेनें, जानें क्या होगा इनमें ख़ास

mukti_gupta
Published on:

भारतीय रेलवे तकनीकि क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है। अब भारत में जल्द ही झुकी हुई ट्रेनें यानि टिल्ट ट्रेनें चलने वाली हैं। दरअसल, इस तकनीक का इस्तेमाल करके 100 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। ये ट्रेनें 2025-26 तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

अगले 2-3 सालों में देश में भी पटरियों पर टिल्टिंग ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दो से तीन सालों में भारत को पहली ऐसी ट्रेन मिल जाएगी। दरअसल, खास तकनीक की मदद से ट्रेन पटरियों पर आने वाले मोड़ पर तेज स्पीड़ में भी मुड़ सकेगी और उनकी रफ्तार धीमी नहीं करनी पड़ेगी। देश में निर्मित 100 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को 2025 तक इस टेक्नोलॉजी से लैस कर दिया जाएगा।

आइये जानते है, कैसे काम करती हैं टिल्टिंग ट्रेन?

जब ट्रेन तेज गति से मोड़ पर मुड़ती है तो अंदर बैठे यात्री और सामान एक तरफ झुक जाते हैं। कई बार तीव्र मोड़ पर अंदर रखा सामान गिर जाता है और खड़े यात्रियों का संतुलन बिगड़ जाता है। टिल्टिंग ट्रेन में ऐसा नहीं होगा। इन्हें इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि जब मोड़ पर ट्रेन मुड़ती है तो इसके डिब्बे मोड़ के अंदर की तरफ मामूली झुक जाते हैं, जिससे संतुलन बना रहता है।

इन देशों में चल रहीं टिल्टिंग ट्रेनें

अभी तक इटली, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, फिनलैंड, रूस, चेक रिपब्लिक, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, चीन, जर्मनी और रोमानिया आदि देशों में टिल्टिंग ट्रेनें चल रही हैं। यह तकनीक लगने के बाद ट्रेनें कम समय में अपना सफर तय कर लेती हैं। रेलवे अगले एक साल में वंदे भारत का स्टैंडर्ड गॉज वर्जन बनाने की भी तैयारी कर रहा है। अगर इसमें सफलता मिलती है तो 2025-26 तक इन ट्रेनों को यूरोप, दक्षिण अमेरिका और पूर्वी एशिया में निर्यात करना शुरू कर दिया जाएगा।

Also Read : Amul दूध की कीमतों को लेकर कंपनी के MD ने किया बड़ा खुलासा, फिलहाल बन सकती है ये स्थिति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार आगामी बजट में 300-400 वंदे भारत ट्रेन और चलाने का ऐलान कर सकती है। यह ऐलान अगले तीन सालों में 475 ऐसी ट्रेनें चलाने से अलग होगा। सूत्रों का कहना है कि बढ़ती मांग और यात्रियों को बेहतर यात्रा सुुविधा देने के उद्देश्य के साथ हर साल ऐसी 300-400 ट्रेनों को मंजूरी देने का इरादा है। 2024 तक सरकार स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन भी चलाने की योजना बना रही है।