Bollywood Update : विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म Govinda Naam Mera का ट्रेलर हुआ रिलीज़, फिल्म में कॉमेडी और मर्डर का सस्पेंस

mukti_gupta
Published:

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अभी तक अपनी फिल्मों में अब तक सीरियस किरदारों में नज़र आते रहे है। लेकिन अब वह अपनी अगली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में कॉमेडी के साथ मर्डर का का तड़का लगाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के सा ‘गोविंदा में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी नज़र आ रही हैं।

पहली नज़र में जब इस फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस को बड़े ही मसालेदार अंदाज में पिरोया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में Vicky Kaushal से होती है, जो कियारा के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। तभी पता चलता है कि विक्की सपना देख रहे हैं।

विक्की कौशल, गोविंदा नाम का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं जो कि एक कोरियोग्राफर की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं। साथ ही Kiara Advani भी कोरियोग्राफर हैं, जिसके साथ विक्की हसीन सपने देखते हैं। दोनों का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर है। लेकिन Bhumi Pednekar दोनों के बीच में आ जाती हैं, जोकि उनकी पत्नी बनी हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की कौशल पत्नी भूमि से खुश नहीं हैं और उन्हें तलाक चाहिए। इस पर भूमि बोलती हैं कि 2 करोड़ रुपये दे और तलाक ले ले। ट्रेलर में एक ट्विस्ट यह भी है कि विक्की कौशल की भी गर्लफ्रेंड है और भूमि पेडनेकर का भी बॉयफ्रेंड है। लेकिन बड़ा ट्विस्ट तब आता जब एक मर्डर हो जाता है और शक के दायरे में कियारा व विक्की आ जाते हैं। अब विक्की और कियारा ने फिल्म में सच में मर्डर किया है या उन्हें फंसाया जा रहा है, यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद में ही पता चलेगा।

Also Read : भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, 2050 तक एक हजार डॉलर का लक्ष्य

आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है। जबकि करण जौहर प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है।