केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर दी। जिसमें उन्होंने बताया, डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने आगे लिखा आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवाएं। दरअसल सिंधिया भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।
बता दें इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से वे थोड़ी देर बाद ही वहां से निकल गए थे। जिसके बाद उनकी नाराजगी को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाने लगी थीं।
खबर अपडेट की जा रही है…।