कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 43वां दिन है. आज किसान दिल्ली में मार्च निकाल रहे है, यह मार्च ट्रैक्टर्स द्वारा किया जा रहा है. उनका दावा है कि इस मार्च में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं. यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला जा रहा है.
सरकार और किसानों के बीच अब तक आठ चरणों में बातचीत के बावजूद अभी तक कोई समाधान सामने नहीं आया है. अब किसानों के लगभग 40 संगठन दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक बड़ी रैली निकाल रहे है. इसके साथ ही उन्होंने अपना रूट भी तय किया है.
किसानों ने सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 26 जनवरी को भी ट्रैक्टर परेड होगी. आज का मार्च उसी का ट्रेलर है. उस रैली में महिलाये भी होंगी और वही उस रैली कि अगुआई करेंगी.