भारतीय सेना में महिला सैनिक पुलिस की दूसरे बैच की भर्ती रैली की प्रोसेस शुरू की जा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 से 30 जनवरी 2021 तक महिला सैन्य पुलिस के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया गया है.
भारतीय सेना में सैनिक श्रेणी की हो रही ये भर्ती प्रक्रिया सिर्फ महिला कैंडिडेट्स के लिए ही है. जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिए 18 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5898 महिला उम्मीदवारों के इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है. यह जानकारी इंडियन आर्मी की ओर से मिली है. गौरतलब है कि भर्ती के लिए 5898 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें 5573 अभ्यर्थी यूपी और 325 उत्तराखंड से हैं.
इस भर्ती के लिए पात्रता/मानदंड और अन्य विस्तृत जानकारी 27 जुलाई 2020 की अधिसूचना में जारी की गई थी जो www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है.