MP Live : CM शिवराज के द्वारा इंदौर में 2519 करोड़ रूपये की लागत के 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन, दी जाएगी स्मार्ट एज्युकेशन

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन्दौर में आज 29 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 69 सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन किया गया । यह भूमिपूजन 2519 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 69 सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाएगी जिसमें आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय, कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के गाँवों के विद्यार्थी भी इन स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा प्राप्त करपाएंगे ।

https://youtu.be/9NZfqNOY31U

यहां चल रहा है कार्यक्रम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम क्रंमाक 1- इंदौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में यह कार्यक्रम चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत KG से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा दी जाएगी। इसके 2 चरण में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। पहले चरण में प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 360 स्कूल खोले जायेंगे। दूसरे चरण में वर्ष 2024 से 2031 तक 8 हजार 735 स्कूल खोले जायेंगे।