आज खरगोन ज़िले में टैंकर पलटने से हुई अग्नि दुर्घटना में ग्रामीण जनों के हताहत होने पर प्रशासन द्वारा तत्परता पूर्वक राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया और संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर खरगोन कुमार पुरषोत्तम से चर्चा कर मरीज़ों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता इंदौर के एमवाय हास्पिटल पहुँचे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा अस्पताल में ही पूरे समय बैठे रहे और अपनी निगरानी में यहाँ खरगोन से लाए गए घायलों का उपचार प्रारंभ कराया। मंत्री श्री सिलावट ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से चर्चा की और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खरगोन में आज सुबह हुई दुर्घटना में कुल 22 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। इनमें से एक की मृत्यु हुई है। शेष 17 घायल मरीजों को इंदौर में इलाज हेतु लाया गया है एवं चार को खरगोन जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता एमवाय अस्पताल की बर्न यूनिट पहुँचे और यहाँ दुर्घटना में प्रभावितों से जानकारी ली। मंत्री सिलावट ने इलाजरत ग्रामीणों के परिजनों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी का बेहतर इलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर खरगोन कुमार पुरुषोतम से दूरभाष पर पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
घटना में घायल हुए ग्रामीणों में मालू बाई पति वेरसिंह 40 साल, रामसिंह पिता मानसिंह 30 साल, राहुल पिता कनया 17 साल, कमला पति कालू 30 साल, नथु पिता नानसिंह 40 साल, मुन्ना पिता भावसिंह 40 साल, अनिल पिता नथु 30 साल, कनया पिता तेरसिंह 35 साल, मीरा पति बबलू 28 साल, सपना पिता गोरेलाल चौहान 30 साल, बादल पिता भावसिंह 12 साल, सुरमा पति प्रकाश 30 साल, रमेश पिता सुभान 30 साल, हीरालाल पिता सरदार 30 साल, लक्ष्मी पिता गोरेलाल 15 साल, शिवानी पिता प्रकाश 11 साल, राहुल पिता गोरेलाल चौहान 14 साल, गोरेलाल पिता सेकडिया 45 साल, जगदीश पिता गोरेलाल 27 साल, कमला पति गोरेलाल 41 साल, संजय पिता शोभाराम 10 साल शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जिला खरगोन में आज बुधवार को प्रातः 5 बजे बीपीसीएल का टेंकर पलट गया था। यह टेंकर इंदौर से खरगोन के थाना चैनपुर स्थित भाटिया पेट्रोल पंप हेतु रवाना हुआ था। लगभग 5 बजे थाना बिस्टान के अंजन गांव के मोड़ फल्या के पास पलट गया। स्थानीय गांव वाले महिला पुरुष बच्चे डीजल-पेट्रोल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे। अचानक आग लगने से वे झुलस गए। घटना में रंगु पुत्री गोर लाल 18 वर्ष की मृत्यु हुई है।