पिता ने प्रेम सम्बन्ध के शक में की बेटी कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

तेलंगाना के महबूबनगर जिले में ऑनर किलिंग का बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां एक पिता ने प्रेम संबंध के शक में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी के काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद अन्य परिजनों के सुपर्द कर दिया।

इसके अलावा परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) आनंद रेड्डी ने बताया कि मृतका किशोरी पेबेरू मंडल के पाथापल्ली गांव निवासी गीता है और आरोपी पिता राजशेखर है।

हत्या के बाद आरोपी पिता हुआ फरार

DSP ने बताया कि बुधवार सुबह गीता घर पर अकेली थी और उसी दौरान राजशेखर ने वहां पहुंचकर पहले तो युवकों के बात करने को लेकर उलाहना दिया और जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान जब गीता ने विरोध किया तो गुस्से से लाल हुए राजशेखर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से उस पर कई हमले कर दिए। इससे गीता की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात के बार आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था।

Also Read: Congress अध्यक्ष खड़गे करेंगे भारत जोड़ो यात्रा में बदलाव, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कहीं ये बात

DSP ने बताया कि अन्य परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर राजशेखर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत हत्या मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद दबिश देकर उसे गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।