हजारों पक्षियों की जान लेना वाला बर्ड फ्लू इंसानों के लिए भी है घातक

Ayushi
Published on:

देश में कोरोना का खौफ अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था कि बर्ड फ्लू ने चारों तरफ अपने पैर फैला लिए है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों पक्षियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकारों द्वारा पोल्ट्री फॉर्म के उत्पाद से दूर रहने की सलाह दी गई है। ये बीमारी इंसानों को भी संक्रमित कर सकती है। साथ ही जानलेवा भी साबित हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान में बर्ड फ्लू के चलते हजारों पक्षी मारे गए हैं। जिनकी गिनती अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद राज्य सरकार ने कई इलाकों के पक्षियों को मारने के लिए आदेश दिए हैं.

मध्य प्रदेश राज्य में भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. सरकार का कहना है कि बर्ड फ्लू से एच5एन8 और कई अऩ्य तरह के वायरस एंफ्लुएंजा का खतरा भी है।

जानलेवा बर्ड फ्लू
इसे सबसे आम भाषा में H5N1 एवियन एंफ्लुएंजा कहा जाता है. ये बेहद संक्रामक है. समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। ये वायरस पक्षियों के साथ ही इन्सानों के लिए भी खतरनाक होता है. इन्सानों में इसके लक्षण सामान्य होते हैं, इसमें सर्दी, जुकाम, सांस में तकलीफ और बार-बार उल्टी आने जैसी दिक्कतें होती हैं.

बर्ड फ्लू के लक्षण
गले में सूजन
मांसपेशियों में दर्द
दस्त होना
हमेशा कफ रहना
नाक बहना
सिर में दर्द रहना
हर वक्‍त उल्‍टी-उल्‍टी सा महसूस होना
पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
सांस लेने में समस्या, सांस ना आना, निमोनिया
आंख में कंजंक्टिवाइटिस

पक्षियों से दूर रहकर, मांस से दूर रहकर और मास्क पहनकर आप अपने आप को इस वायरस से बचा सकते है।