मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरटीओ ऑफिस के पास रिंग रोड पर उड़ता पंजाब ढाबा के सामने हुए इस दर्दनाक हादसे में इस ढाबे के मैनेजर की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बैतूल निवासी 35 वर्षीय अजमल पिता अफजल कादरी नामक युवक वर्तमान में मदीना मस्जिद के सामने रहता है। वो रिंग रोड पर स्थित उड़ता पंजाब ढाबा में बतौर मैनेजर काम करता है। ढाबा का कुक और एक अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने पहले मोटर साइकिल सवार अविनाश यादव नामक युवक को रौंदा और फिर भागते वक्त रास्ते में आए ढाबा कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में घायल तीनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां अमजल कादरी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो अन्य अजीत सिंह और अविनाश यादव का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है।