दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाले गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बिकरीवाल को इसकी माह में दुबई में पकड़ा गया था, जिसके के बाद आज सुबह ही बिकरीवाल कोभारत लाया गया। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब में हुई कई टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़ा खुलासा हो सकता है।

मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर सुख बिकरीवाल खालिस्तानी आतंकी है। यह पाकिस्तान की पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम करता है। यह कुछ दिनों से दुबई में रह रहा था और उसने अपना हुलिया बदल लिया है। अब वह पगड़ी पहनता है और दाढ़ी बढ़ा ली है।