प्रदेश में 30 दिसंबर को कोरोना के मामले में हलकी सी बढ़त देखने को मिली। आज राजधानी भोपाल में 3 दिन के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ और 200 के पार चली गई। वहीं इंदौर में लगातार 5 दिन से नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक सामने आ रही है। हालंकि बीते दिन इंदौर में मौत का आंकड़ा सिर्फ 2 रहा है। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,41,206 हो गई है।
प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 234 मामले सामने आये है जिस में 2 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 873 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 54,918 संक्रमित मरीजों में से 51,068 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 111 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,977 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 30 दिनों के अंदर 12,227 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 110 लोगो की मौत हुई है।
प्रदेश की राजधानी में बीते दिन कोरोना के 202 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक कोरोना से 575 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 1,994 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर 15,514 में से14,799 ठीक हुए है , एवं बीते 24 घंटो में 1 मौत हुई है।
मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,598 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 873 ,भोपाल 575 , जबलपुर 242 ,ग्वालियर 199 ,सागर 147,उज्जैन 102 ,खरगोन 93 ,रतलाम 77,दमोह 76,विदिशा 61,मुरैना 27,बडवानी 24 मौतें मौतें म.प्र. हुई में।
बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में 234, भोपाल 202 ,उज्जैन 30, ग्वालियर 28,रतलाम 27,खरगोन 24धार और झाबुआ 14-14 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।