किसान आंदोलन: कल किसान और सरकार की होगी बातचीत, आज तोमर-गोयल ने की शाह से मुलाकात

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है। हजारों की संख्या में किसान यहां डटे हुए है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार और किसानों के बीच कल होने वाले छठे दौर की बातचीत से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

वही, सूत्रों ने बताया कि, मंत्रियों ने इस बैठक में इस बारे में चर्चा की कि बुधवार को किसानों के साथ होने वाली वार्ता में सरकार का क्या रुख रहेगा। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन जारी हैं और वे संबंधित कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बता दे कि, सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है जोकि बेनतीजा रही है। वही कृषि मंत्री तोमर, रेल मंत्री गोयल और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सोम प्रकाश किसानों के साथ संवाद में केंद्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

आपको बता दे कि, केंद्र ने गतिरोध को समाप्त करने के लिए बुधवार को होने वाली अगले दौर की बातचीत के लिए 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सरकार के द्वारा तय तारीख और समय के अनुसार वार्ता के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठन भी तैयार हैं। किसान नेताओं की तरफ से पहले यह वार्ता आज (मंगलवार) प्रस्तावित थी। लेकिन, सोमवार को सरकार की तरफ से किसान संगठनों को भेजे गए पत्र में उन्हें वार्ता के लिए 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे विज्ञान भवन आमंत्रित किया गया है।