इन्दौर, दिनांक 28 दिसम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में स्थित किये जा रहे नदी-नालो के आउटफाॅल टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोनल अधिकारी भास्कर मोयदे, अश्विन जनवदे, अन्य अधिकारी, एजेंसी के प्रतिनिधि व ठेकेदार उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा एलआईजी लिंग रोड स्थित नाले आउटफाॅल टेपिंग कार्य सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दो शिफट में कार्य करते हुए, आगामी 10 दिवस मे कार्य पूर्ण करने के झोनल अधिकारी अश्विन जनवदे को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा आनंद बाजार क्षेत्र में चन्द्रलोक कालोनी में नाला टेपिंग कार्य चल रहा है, जो कि लगभग 600 मीटर क्षेत्र में लाईन डाली जाना है, इसमें घरेलू सीवरेज के आउॅटफाॅल जोडे जावेगे, उक्त कार्य को दो भागो में विभाजित कर दो टीम लगाकर कार्य पूर्ण करने हेतु प्रातःकाल 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार कार्य करते हुए, कार्य पूर्ण करने के निर्देश झोनल अधिकारी भास्कर मोयदे को दिये गये।
आयुक्त ने बताया कि शहर में किये जा रहे नदी-नाला आउटफाॅल नाला टेपिंग कार्य के तहत नदी के अधिकतम आउटफाॅल के पाॅइन्ट को क्लीयर कर लिया गया है और नाले के आउटफाॅल को टेपिंग किया जाना शेष है जिसमें मुख्य रूप से पलासिया नाला, पिलियाखाल, भमोरी में नाला टेपिंग कार्य शेष है। आजाद नगर में नाला टेपिंग का कार्य अधिकत्तम कार्य पूर्ण हो गया है, नालो में पानी कम होते जा रहा है, समय सीमा में नदी-नाला आउटफाॅल टेपिंग के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।