नए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस इस अंदाज में करेगी अपना विरोध प्रदर्शन

Shivani Rathore
Published on:

देश भर में केंद्रीय सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि का कानून का पुरजोर विरोध हो रहा है। विपक्ष लगातार इस बिल को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे है तो वहीं किसानों द्वारा जगह जगह इस बिल को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस बात का निर्णय किया था कि प्रदेश के विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी कांग्रेस पार्टी के नेता ट्रैक्टर से विधानसभा की ओर कूच करेंगे लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा का सत्र स्थगित हो गया है।

अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने विश्व में फैली हुई कोरोना महामारी को देखते हुए, उन्होंने निर्देश जारी किये है कि कांग्रेस पार्टी के समस्त नेता और कार्यकर्त्ता आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद गांधी प्रतिमा पर किसान आंदोलन के समर्थन में मौन धरना देंगे।

अरुण यादव की मेहनत पर पानी
आपको बता कि कांग्रेस पार्टी ने अपना विरोध प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर ली थी। प्राप्त जानकारी इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी अरुण यादव के पास थी एवं उन्होंने इस विरोध को सफल करने के लिए पिछले एक हफ्ते से लगातार कर रहे थे मेहनत, आज होने वाले घेराव के लिए 3 दिन से आधा दर्जन ट्रैक्टर अपने बंगले पर रखवा रखे थे। लेकिन अचानक शीतकालीन सत्र स्थगित होने के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।