महाअष्टमी पर इंदौर के सेवाभावी समाजसेवियों ने किया अद्भुत सेवा कार्य

Suruchi
Published on:

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहा इंसान अपनी जरूरतें पूरी करने में लगा हुआ है वही इससे हट कर कुछ ऐसे भी विरले इंसान इस शहर में है जो अपने से ज्यादा दूसरो की मदद कर जीना पसंद करते हे। जी हां हम बात कर रहे है इंदौर के कुछ ऐसे ही विरले लोगो की जिन्होंने आज महाष्टमी के दिन शहर के तीन अज्ञात शवो का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।

वैसे तो ये सभी व्यक्ति कई वर्षो से ऐसे सेवा कार्य करते आ रहे है पर एक आज एक साथ तीन व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर इन सभी ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। जिन तीन अज्ञात शवो का अंतिम संस्कार किया गया उनमें से दो पुरुष और एक महिला थी। यह तीन वो लोग थे जिनके अंतिम समय में उनकी चिता को अग्नि देने वाला कोई नहीं था।

ऐसे में ये जिम्मेदारी सुलताने एकता सेवा समिति, और महाकाल मानव सेवा संस्था से जुड़े करीम पठान, जयू जोशी, फिरोज पठान, प्रियांशु पांडे ने उठाई। इस सेवा कार्य में राजकुमार मेहता एडवोकेट, दिनेश चावला, आयुष गंगराड़े, संजय मेहता, टीटू तिवारी, संजय वर्मा, डॉक्टर अनिल महाजन और सीमा सेन,विजेंद्र यादव एडवोकेट, संजय होलकर एडवोकेट, विजेंद्र यादव एडवोकेट, मनीष वर्मा का विशेष योगदान रहा।