इंदौर क्लॉथ मार्केट को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल का आज होगा चुनाव

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : शहर के कपड़ा व्यापारियों की सबसे बड़ी बैंक इंदौर क्लॉथ मार्केट को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के चुनाव पर पूरे शहर की नजर टिकी हुई है। शनिवार को छत्रीबाग स्थित देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा। शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और करीब 8 बजे नतीजे आएंगे।

Read More : 😍Janhvi Kapoor की सादगी पर मर मिटे फैंस, हॉट लुक से चलाया अदाओं का जादू😍

15 पदों के लिए चुनाव

इंदौर क्लॉथ मार्केट को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 15 पदों के लिए दो पेनल के 26 प्रत्याशी आमने सामने है। कई वर्षों से बैंक पर काबिज अध्यक्ष हंसराज जैन की नेतृत्व वाली एकता पेनल ने सभी 15 पदों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं।

16 हजार मतदाता

जानकारी के मुताबिक संस्था के पास 16 हजार मतदाता है , लेकिन मतदान की पात्रता करीब 11 हजार मतदाताओं को ही है। बाकी के सदस्य या तो डिफॉल्टर हैं या अन्य कारणों से मतदान नहीं कर पाएंगे। बैंक पर कई वर्षों से हंसराज जैन के नेतृत्व वाली एकता पेनल काबिज है। पांच साल में होने वाले चुनाव में इस बार जिन 15 पदों के लिए चुनाव होंगे उनमें 12 पद सामान्य वर्ग से हैं।

ये है संस्था के पितृपुरुष

Read More : क्या राहुल गांधी के सपनों की नई कांग्रेस यही है ?

48 साल पुरानी इंदौर क्लॉथ मार्केट को – ऑप .बैंक लि .की स्थापना 1974 में हुई थी। कपड़ा मार्केट के पितृपुरुष बालकिशन मुछाल , बाबूलाल बाहेती , हरिकिशन मुछाल , पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी , पुरषोत्तम दम्माणी , प्रेमनारायण बाहेती , राजाराम मुछाल , किशन मंत्री , हंसराज जैन निभा चुके अध्यक्ष का दायित्व ।

21 उम्मीदवारो का भाग्य दाव पर

संचालक मंडल के लिए हो रहे चुनाव में एकता पैनल से 12 पुरुष , 2 महिलाएं व 1 अनुसूचित उम्मीदवार मैदान में है। इस तरह चुनावी मैदान में जो 21 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है वे है – शिवप्रकाश अजमेरा , राजेश आजाद , जगदीश चन्द्र गुप्ता , विजयकुमार जैन , हंसराज जैन , मुकेश थावरानी , अमरीश दम्माणी , अनिल नेमा , सौरभ पाटोदी ,संतोष मुंदरा , कमल लड्डा , केवल सोनी , महिला वर्ग से मोनिका नीलेश नीमा व अमिता पांचाल अनुसूचित वर्ग से लेखराज केशवलेकर