देश के गृह मंत्री अपने 2 दिवसीय पूर्वोत्तर इलाके के दौरे में है। शनिवार को उन्होंने असम के गुवाहाटी में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि असम में विकास को गति मिल रही है। उन्होंने असम को देश की संस्कृति का गहना कहा है। पूर्वी भारत के बिना भारत का विकास अधूरा है।
अमित शाह ने अपने भाषण में आगे कहा कि, वो वक्त भी था, जब पूरे पूर्वोत्तर भारत में सिर्फ आतंकवाद था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले 6 वर्ष में 30 बार पूर्वोत्तर भारत में आए। आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा भी वक्त था, जब कोई प्रधानमंत्री कभी-कभार यहां आते थे। शाह ने आगे कहा कि असम में एक समय आंदोलनों का दौर आया, अलग-अलग बातों को लेकर आंदोलन हुए, सैकड़ों युवा मारे गए. असम की शांति को भंग कर दिया गया साथ ही असम के विकास को रोक दिया गया। एक जमाने में यहां के सारे राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे।
गृह मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर इलाके में पिछले 4 सालो के दौरान जो विकास की यात्रा यहाँ पर सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा ने मिलकर चलाई है, उसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है। शाह ने आगे कहा कि अब र्वोत्तर भारत डेवेलपमेंट का ग्रोथ इंजन बन गया है और सारे आतंकी संगठन अब मुख्यधारा में आ चुके हैं।