कश्मीर: पुलिस चेकिंग के दौरान दो आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

Share on:

जम्मू और कश्मीर स्थित श्रीनगर के नरवल इलाके में पुलिस द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें दो लोग भागने की कोशिश कर रहे थे ऐसे में पुलिस ने उन दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के पास से कई हथियार बरामद किए गए है। वहीं इनकी जानकारी निकली गई तो पता चला है कि इन दोनों में से एक आतंकी संगठन में काम करता है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग न्यू ईयर के मौके पर घाटी में किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

वहीं पुलिस द्वारा बताय गया है कि क्रिसमस के दिन शाम 5.30 बजे एसओजी नरवल से श्रीनगर की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों की जांच कर रही थी। वहीं कुछ सूत्रों से इनपुट मिले थे कि कुछ आंतकी ऑटोमेटिक हथियारों के साथ मूवमेंट कर रहे हैं। इनपुट के आधार पर स्पेशल चेक पॉइंट बनाया गया है। वहीं गाड़ियों की जांच के दौरान JK18A 9967 नंबर की सफेद आल्टो गाड़ी में सवार लोगों ने रोके जाने पर चेकिंग पॉइंट से भागने की कोशिश की। संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही एसओजी ने गाड़ी का पीछा किया और दो लोगों को पकड़ा।

इनमें से एक आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) के लिए काम करता था। पकड़े गए लोगों में काजीगुंड निवासी रईस अहमद और कुलगाम निवासी सुबजार अहमद शेख की गिरफ्तारी हुई। आगे बताया गया कि है जब रईस के बैग की जांच की गई तो उसमें से 1 एके सीरीज की रायफल, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 60 एक राउंड और 15 पिस्टल राउंड बरामद हुए है। इसके अलावा UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसको लेकर पुलिस ने कहा कि 120-B / 121/121-A / 122 IPC, 7/25 A.Act, 18/20/38/39 गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA), 1967 के तहत मामला दर्ज किया और जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रईस अहमद डार इससे पहले भी चार मामलों में शामिल रह चुका है। वहीं पता चला है कि वह टीआरएफ के लिए काम कर रहा है। बता दे, पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से उसने टीआरफ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने वाले सहयोगियों का पूरा नेटवर्क पता चल सके।