Indore Rain : अब तक लगभग 41 इंच औसत वर्षा, बीते साल से 8 इंच ज्यादा

Suruchi
Published on:
Heavy rain alert

इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 208 मिलीमीटर (8 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1040.5 मिलीमीटर (लगभग 41 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 832.5 मिलीमीटर (साढ़े 32 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Read More : Rupali Ganguly ने पहनी हैरान कर देने वाली ड्रेस, फटी रह गई देखने वालों की आंखे

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1219.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 953 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1037.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1130.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 861.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 877.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 804.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 775.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 881.2 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 823.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।