J-K डीडीसी चुनाव : नतीजों से केंद्रीय मंत्री रविशंकर भी गदगद, बोले- घाटी में खिला कमल, लोकतंत्र की जीत

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के नतीजे कल जारी किए जा चुके हैं. यह चुनाव कश्मीर के लिए इसलिए ख़ास था क्योंकि प्रदेश में धारा 370 के खात्मे के बाद यह पहला चुना था. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव काफी सफल रहा है. कल जारी चुनाव नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, तो वहीं गुपकर सबसे बड़ा गठबंधन साबित हुआ है. घाटी में भाजपा की जीत से भाजपा नेता गदगद है. जम्मू-कश्मीर के नेता ही नहीं बल्कि इस जीत से बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अब तक कई बड़े भाजपा नेता इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं. जबकि अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पर अपनी बात रखी है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, घाटी में कमल खिल गया है. यह लोकतंत्र और आशा की जीत है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 74 सीटें जीती है. भाजपा के आगे जम्मू-कश्मीर में कोई भी पार्टी टिक नहीं पाई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, ‘डीडीसी चुनाव में भाजपा को चार लाख, 87 हजार, 364 वोट हासिल हुए हैं. इस तरह हम कह सकते हैं कि घाटी में कमल खिल गया है.’ उन्होंने इस जीत को कश्मीर के भविष्य की जीत भी करार दिया है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर ने इस दौरान गुपकार समूह पर भी हमला बोला है, जो कि इस डीडीसी चुनाव में सबसे बड़ा गठबंधन साबित हुआ है. इस पर बरसते हुए रविशंकर ने कहा कि, गुपकार कमजोर दलों को गठबंधन है. जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों में भाजपा प्रभारी रहे अनुराग ठाकुर ने भी भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है और उन्होंने कहा कि, गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना नहीं कर सके. बीजेपी ने सबसे अधिक 74 सीटें हासिल की है. बता दें कि डीडीसी चुनाव में एनसीपी ने 67 जबकि पीडीपी ने 27 सीटों पर ही जीत हासिल की है.