कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर: मार्केट में लगातार हो रही गिरावट, सेंसेक्स 239 टूटा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 22, 2020
share market down

हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। शुरुआती दौर में बजार गिरने के बाद अमेरिका में राहत पैकेज के ऐलान के बाद बाजार में कुछ देर की तेजी आई। फिलहाल सेंसेक्स 239 अंकों से टूट कर 45,314.46 पर पहुंच गया है। हफ्ते के पहले दिन की 1400 अंकों भारी गिरावट के बाद आज भी मार्केट की स्थति बिकवाली पर ही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आज फिर दोपहर तक मार्केट में एक और भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

देश की सबसे बड़ी कंपनी में गिने जाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 प्रतिशत तक गिर गया है। इस गिरावट के चलते कंपनी को 12 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 1887 रुपए के निचले स्तर तक चली गई है। सितंबर में शिखर में पहुचने के बाद इस कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

स्टॉक्स अपडेट
टाटा मोटर्स का शेयर निफ़्टी की गिरावट को लीड कर रहा है। इसके शेयर में 2.49 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसी तरह बजाज फाइनेंस का शेयर भी 2.21% नीचे कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर भी पिट रहे है। आज इंडसइंड बैंक और IOC के शेयर भी 1-1% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
IT सेक्टर में हल्की बढ़त के चलते भारती एयरटेल, HCL टेक और गेल के शेयर 2-2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।