इंदौर: कलेक्टर की संवेदनशीलता, कलाकार प्रभात चैटर्जी की लेंगे सुध

Shivani Rathore
Published on:

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अकॉर्डियन प्लेयर प्रभात चैटर्जी के दुख भरे जीवन की जानकारी प्रकाश में आने पर इस मामले में संज्ञान लिया है। संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह नेकहा है कि कलाकार प्रभात चैटर्जी की सुध प्रशासन लेगा। इंदौर के बेहद प्राचीन आर्केस्ट्रा चैटर्जी ग्रुप के संस्थापकों में से एक श्री प्रभात चैटर्जी के कष्टमय जीवन की जानकारी उन्हें मिली है। प्रभात चैटर्जी एक प्रख्यात अकॉर्डियन प्लेयर रहें हैं। 1975 से तीन दशक तक उनके साज की आवाज़ इंदौर के साथ साथ देश भी सुनता रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि इंदौर देवी अहिल्या की नगरी है। यहाँ न कोई अनाथ रहता है न ही कोई भूखा सोता है। हम इस कलाकार की ज़िंदगी फिर से सँवारेंगे और उनकी बेरंग ज़िंदगी में फिर से रंग भरने की कोशिश करेंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को त्वरित रूप से निर्देशित किया है कि वे श्री प्रभात चैटर्जी के बंगाली चौराहा स्थित घर जाएं और उनसे चर्चा करें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि श्री प्रभात चैटर्जी से पूछा जाएगा और उनकी रज़ामंदी लेकर उन्हें बेहतर आश्रय स्थल में रखा जाएगा