‘विधायक पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है’, विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद बोले अधिकारी

Akanksha
Published on:

कोलकाता : हाल ही में टीएमसी छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार शाम को एक बड़ा दावा किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से उन्होंने मुलाक़ात की और उन्होंने उनका विधायक पद का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. इससे पहले खबरें आई थी किजब उन्होंने परिवहन मंत्री के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया था तो उसे अस्वीकार कर दिया गया था. हालांकि अब अधिकारी ने दावा करते हुए कहा है कि, उनका इस्तीफ़ा स्वीकार हो चुका है.

सोमवार शाम को बनर्जी से मुलाक़ात के बाद अधिकारी ने बताया कि, सदन से विधायक के तौर पर मेरे इस्तीफे के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मुझे बैठक के लिए बुलाया था और मैंने मैंने उनसे मुलाकात की. जहां उन्होंने मेरा विधायक पद का त्याग पात्र स्वीकार कर लिया है. बता दें कि अधिकारी ममता बनर्जी के सबसे करीबी और ख़ास माने जाते थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री का पद त्यागने के बाद विधायक और फिर टीएमसी से सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद शनिवार को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली.

11 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दमन…

बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का पहला दिन था. अमित शाह ने मिदनापुर में रैली की थी. शाह की रैली में मंच पर 11 विधायकों, एक सांसद और एक पूर्व सांसद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इन सबमें सबसे चर्चित नाम शुभेंदु अधिकारी का रहा. माना जाता है कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर अधिकारी का सीधा प्रभाव है. वे बंगाल की सियासत में अपना एक प्रमुख स्थान रखते हैं.