दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में फिर घुटा दम, अगले 2 दिनों में और बिगड़ सकते है हालात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 20, 2020

नई दिल्ली। रविवार को राजधानी दिल्ली की हवा ने एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में आगई है। इसी कड़ी में एनसीआर में शामिल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की हवा भी बहुत खराब श्रेणी के मध्यम स्तर में दर्ज की गई है। आगामी दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

वही, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 31 अंकों की वृद्धि के साथ 321 दर्ज किया गया है। इससे एक दिन पहले यह 290, शुक्रवार को यह आंकड़ा 281, गुरुवार को 256 और बुधवार को 262 दर्ज किया गया था। वही दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में शामिल गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा व नोएडा की हवा भी बहुत खराब श्रेणी के मध्यम स्तर में दर्ज की गई है। साथ ही गुरुग्राम और फरीदाबाद के हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। बता दे कि, एक दिन पहले केवल नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी।

सफर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदूषित तत्वों में शामिल पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में भी इजाफा हुआ है। पीएम 10 का स्तर 255 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 146 माइक्रोमीटर प्रति घन मीटर रहा है। शनिवार को पीएम 10 का स्तर 204 और पीएम 2.5 का स्तर 122 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा था।

बता दे कि, रविवार को पिछले दिनों के मुकाबले दिन में भी हवा की स्थिति धीमी रही है। साथ ही वेंटिलेशन इंडेक्स ने भी साथ नहीं दिया है। इस वजह से दिल्ली- एनसीआर की हवा में प्रदूषण बढ़ा है। आने वाले 2 दिनों के में भी वेंटीलेशन इंडेक्स और हवा की चाल कम होने की वजह से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी। जिस वजह से प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर में भी पहुंचने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के आंकड़े
फरीदाबाद 294
गाजियाबाद 346
गुरुग्राम 262
नोएडा 333
ग्रेटर नोएडा 346