बुरी फंसी कंगना रणौत, दर्ज हुए दो केस, जानिए क्या है मामला

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड की जानी-मानी और बेबाक अदाकारा कंगना रणौत फिल्म इंडस्ट्री की लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक है. कंगना रणौत सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में बनी रहती है. वे पंजाब और हरियाणा एके किसानों के आंदोलन के बीच भी लगातार चर्चा में है. एक बार फिर कंगना ख़बरों में बनी हुई है.

किसान आंदोलन पर एक के बाद एक ट्वीट कर कृषि कानूनों का समर्थन कर रही है. बीते दिनों इसी सिलसिले में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया था, जिसे उन्हें कुछ ही समय बाद डिलीट करना पड़ा था. ऐसे में कई सेलेब्स ने भी कंगना को निशाने पर ले लिया था. कंगना तब से लगातार मुश्किलों में है. अब एक बार फिर वे बड़ी मुश्किल में फंस गई है.

दरअसल, मामला यह है कि, कंगना रणौत पर बिहार में दो केस और दर्ज हुए है. जानकारी के मुताबिक़, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर आपत्तिजनक कमेंट के चलते कंगना पर गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है. जबकि इससे पहले बिहार के गया में भी उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया गया है.

कंगना की टिप्पणी को बताया शर्मनाक…

कंगना के ख़िलाफ़ हुई पुलिस शिकायत में कहा गया है कि 3 दिसंबर को एक्ट्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की गई थी. इसके तहत पार्टी के अध्यक्ष के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. इसे काफी शर्मनाम बताया गया है. शिकायत में आगे बताया गया है कि, इस तरह की टिप्पणी देश, समाज एवं राजनीति में गंभीर चिंता का विषय है. शिकायत में अदालत से अनुरोध करते हुए एक्ट्रेस कंगना के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए भी कहा गया है.