मेरठ : एक ओर जहां कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल कृषि कानूनों के मामले पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह किसान सम्मेलन आयोजित कर किसानों को कृषि कानूनों के फायदों से अवगत करा रही है. वहीं विपक्षी दलों के नेताओ को भी करारा जवाब दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित भाजपा किसान सम्मेलन में शिरकत की और उन्होंने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया.
मेरठ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान सम्मेलन में स्मृति ईरानी के निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी रहे. राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जिन्हें मिर्च का रंग नहीं पता है, उन्हें खेती-किसानी के बारे में क्या जानकारी होगी. ईरानी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, विपक्षी नेता कह रहे हैं कि जिन्हें खेती-किसानी की जानकारी नहीं हैए उन लोगों ने कृषि कानून बना दिए हैं. मैं ऐसे लोगों से पूछती हूं कि राहुल गांधी क्या किसान हैं? सोनिया गांधी क्या किसान हैं? केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, मिर्च हरी होती है या लाल, संसद में राहुल गांधी यह तय नहीं कर पाते हैं. उन्हें खेती-किसानी की जानकारी क्या होगी ?
स्मृति ईरानी ने अमेठी के मौजूदा हालातों पर भी बात की. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, 50 साल तक यहां एक ही परिवार का राज रहा है. लेकिन इस दौरान किसान खुशहाली की तरफ नहीं बढ़ पाया है. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, खेतों में शौच करने वाली महिलाओ को भाजपा सरकार ने ही शौचालय उपलब्ध कराए हैं. किसानों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पेंशन मुहैया कराई. ईरानी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सदा किसानो के हित में काम किया है.
भाजपा के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने ही किसानों के कर्ज माफ किए हैं. एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए का बजट भी किसानों को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किया आगया है. बता दें कि स्मृति ईरानी के साथ ही शुक्रवार को किसान सम्मेलन को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक संगीत सोम, सोमेंद्र तोमर कुमार विजेंद्र, विजयपाल आढ़ती, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय पाल कश्यप, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा आदि द्वारा भी संबोधित किया गया.