Indore : एल & टी कंपनी के अधिकारियों को महापौर ने दिए सख़्त निर्देश, कहा – कार्य समय पर नहीं होने पर कंपनी को करेंगे ब्लेक लिस्ट

Suruchi
Published on:

Indore में पानी की नई टंकी ओर डिस्ट्रिब्यूशन जेसे महत्वपूर्ण काम पर नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है इस काम को कर रही एल &टी कंपनी को १० हज़ार मीटर कनेक्शन करना है कंपनी ने सारे कनेक्शन पर काम तय सीमा मे नही किया है इस विषय के तहत एल & टी के प्रमुख अधिकारियों ओर उनकी टीम को बुलाकर सख़्त निर्देश दिए है ओर कहा है कि सारे प्रयोरिटी वाले काम तय सीमा मे पुरा कीजिए.

यदि एसा नही होगा तो कंपनी को ब्लेक लिस्टेड ओर टर्मिनेशन का काम किया जाएगा.  इसके लिए हमने कंपनी के अधिकारियों से लिखित मे शोर्ट ओर लोंग टर्म काम पुरा करने का कमिटमेंट लिखित मे लिया है इस बार यदि वो काम को टाइम पर पुरा नही करते है तो ब्लेक लिस्टिंग टर्मिनेशन ओर सिवियर फ़ाईन भी किया जाएगा.