अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 4 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 16, 2020

नई दिल्ली। बुधवार को सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) के लिये राहत, पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली ढांचागत सुविधाओं में सुधार और स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) को मंजूरी दी है।


बता दे कि, दूरसंचार विभाग के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय- डिजिटल संचार आयोग ने मई में स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दे दी थी। लेकिन यह मंजूरी मंत्रिमंडल की अनुमति पर निर्भर थी। वही अब दूरसंचार विभाग को अगले दौर की नीलामी के लिये अधिसूचना जारी करना है। जिसके तहत 5.22 लाख करोड़ रुपये मूल्य की रेडियो तरंगों की बिक्री की जाएगी।

आपको बता दे कि, दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के अनुसार 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य का स्पेक्ट्रम बिना किसी उपयोग के नीलामी के लिये पड़ा है। दूरसंचार मंत्रालय को दूरसंचार परिचालकों से स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के रूप में औसतन 5 प्रतिशत राजस्व हिस्सा मिलता है। जिसका आकलन कंपनियों के पास उपलब्ध स्पेक्ट्रम के आधार पर होता है। साथ ही संचार सेवाओं की बिक्री से प्राप्त आय में से लाइसेंस शुल्क के रूप में 8 प्रतिशत हिस्सा भी मिलता है।