‘मुझे पैसे देकर खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’, ममता पर ओवैसी का जोरदार पलटवार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बंटवाने का आरोप लगाया था. अब ओवैसी ने ममता के इस आरोप को खारिज किया है और ममता बनर्जी पर वे तीखे अंदाज में भड़कते हुए नज़र आए हैं. ममता पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कोई पैसा देकर मुझे खरीद लें, ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ है.

ओवैसी ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे देकर खरीद सके. ममता बनर्जी के आरोप बे​बुनियाद हैं, वह अशांत और बेचैन हैं. उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि, उनकी पार्टी के बहुत से लोग बीजेपी (BJP) जॉइन कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के वोटर्स का भी अपमान किया, जिन्होंने हमें वोट दिए. ‘

ममता ने रैली में साधा था ओवैसी पर निशाना…

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित किया था. रैली में अपने संबोधन के दौरान ममता भारतीय जनता पार्टी के साथ ही ओवैसी की पार्टी पर भी भड़कती हुई दिखीं. उन्होंने कहा था कि, ‘वोट बंटवाने के लिए बीजेपी हैदराबाद की एक पार्टी को बंगाल में लेकर आई है. बीजेपी इन्हें पैसे दे रही है और ये वोट बंटवाने का काम कर रहे हैं.’ ममता ने आगे बिहार चुनाव का हवाला आदते हुई कहा था कि यह बात इस चुनाव में सही भी साबित हुई है. साथ ही एआईएमआईएम (AIMIM) को ममता ने भारतीय जनता पार्टी की बी टीम भी करार दिया.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में सियासत लगातार गर्माती जा रही है. बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में 6 माह से भी कम का समय शेष है. असदुद्दीन की पार्टी भी इस चुनाव में खड़ी हो सकती है. उम्मीद है कि बिहार में बेहतर परिणाम हाथ लगने के बाद ओवैसी यहां भी अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.