South Cinema : साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास के अंकल का निधन, रह चुके है पूर्व में केंद्र कैबिनेट मंत्री

rohit_kanude
Published on:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मामत का माहौल बन गया हैं। साउथ के पॉपुलर अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू.वी. कृष्णम राजू का निधन हो गया है। कृष्णम राजू ने 82 साल की उम्र में हैदराबाद में रविवार को अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन से साउथ सिनेमा में सन्नाटा छा गया है। हर कोई दिग्गज एक्टर की मौत से शॉक में है।

इस वजह से हुआ एक्टर का निधन

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी कोविड-19 के बाद से ही कई मुश्किलों से जंग ल़ड रहे थे। उन्हों बीते 5 अगस्त को अस्पताल लेकर लाया गया तबियत नजुक होने पर उनको भर्ती किया फिर इलाज के दौरान एक दिन अचानक दिल की धड़कन तेज हुई और ठीक से किडनी भी काम नही कर रही थी। उनको हॉस्पिटल में एजमिट किया गया है तब से ही वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। लेकिन रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को गुड बाय कह गए।

प्रभास से खास रिश्ता

यू.वी. कृष्णम राजू साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के अंकल थे। उन्हें टॉलीवुड में रेबल स्टार के नाम से जाना जाता था। लेकिन रविवार को उन्होंने अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Also Read : ED raid : आमिर खान पर लगा लोगों से ठगी करने का आरोप , ED को छापे में घर से मिले 7 करोड़ , जाना पड़ सकता है जेल

150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

यू.वी. कृष्णम राजू साउथ सिनेमा के अपने करियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साउथ सिनेमा में उन्होंने अपने बागी कैरेक्टर्स से एक ट्रेंड सेट किया था, इसलिए उन्हें ‘रेबेल स्टार’ भी कहा जाता था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में तेलुगू फिल्म ‘Chilaka Gorinka’ से की थी। फिल्मों में शानदार काम करने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।

यू.वी. कृष्णम राजू एक्टिंग के साथ पॉलिटिक्स का भी हिस्सा रहे। वह दो बार के लोकसभा सदस्य रहे थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। इतनी बढ़ी शख्सियत के यूं चले जाने से हर कोई उदास है और उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है।