एमपी: कमलनाथ का सीएम पर निशाना, कहा- आखिर सच्चाई कब स्वीकारेगी शिवराज सरकार?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 15, 2020

मध्यप्रदेश में अस्पतालों की लापरवाही का सिलसिला रखने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं लापरवाही के चलते लोगो की जान जा रही है। पिछले दिनों राजधानी के सरकारी अस्पताल के बाद अब सागर से बड़ी खबर सामने आई है। लगातार हो रही स्वास्थ सम्बन्धी अव्यवस्थों के प्रति अब विपक्ष ने सरकार के ऊपर जोरदार हमला बोलै है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से शिवराज सरकार पर ऊँगली उठाते हुए कहा कि ‘शहडोल में मासूम बच्चों की मौत निरंतर जारी , आँकड़ा 24 पर पहुँचा। सतना में 9 बच्चों की मौत , अनूपपुर , मंडला में भी यही हाल। हमीदिया में बिजली गुल से तीन मरीज़ों की मौत , जाँच के नाम पर सरकारी लीपापोती और अब सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में वार्मर,इंफ़्यूजन पंप , वेंटीलेटर में फाल्ट , 18 मासूम बच्चों की जान पर बन आयी ? ये है प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के हाल , आख़िर लीपापोती बंद कर कब सच्चाई स्वीकारेगी शिवराज सरकार ?

आपको बता दे मध्यप्रदेश में स्वास्थ सम्बन्धी सेवाओं का बुरा हाल है। आये दिन अस्पतालों की लावापरवाही के चलते लोगो की मौत हो रही है। बीते कुछ दिन पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बिजली समस्या होने के कारण 3 लोगो की मौत हो गई थी। और शहडोल में अभी तक 24 बच्चो ने दम तोड़ दिया है।