इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) ने कहा की इंदौर में आज विश्व प्रसिद्ध अनंत चतुर्दशी का चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें दूर-दूर से लोग इस समारोह को निहारने के लिए आते हैं। जिसमें स्कूल के बच्चे कॉलेज के बच्चे कर्मचारी एवं अधिकारी भी इस चल समारोह को देखने के लिए आते हैं। लेकिन जो वर्षों से चली आ रही व्यवस्था जिसमें प्रशासन द्वारा अनंत चतुर्दशी के अगले दिन छुट्टी देने की व्यवस्था होती है। उसे इस बार निरस्त कर दी गई है।
Also Read-MP Weather : प्रदेश के इन जिलों में फिर हो सकती है भारी बारिश, जानिए कहां गिर सकती है आसमानी बिजली
इस बार कम लोगों के आने की है संभावना
अनुमान के अनुसार इंदौर का विश्व प्रसिद्ध अनंत चतुर्दशी का चल समारोह को देखने के लिए इस वर्ष कम लोगों के आने की संभावना हो सकती है। क्योंकि अगर अगले दिन छुट्टी नहीं रहेगी तो लोगों को अगले दिन अपने काम पर जाने की बच्चों को स्कूल कॉलेज जाने की फिक्र रहेगी जिसके कारण कहीं ना कहीं यह विश्व प्रसिद्ध चल समारोह मैं लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। चल समारोह में सभी विभागों के सेकडो कर्मचारी एवं अधिकारी रात भर अपनी ड्यूटी देंगे,और वे रात भर भर अपनी सेवाएं देने के बाद सुबह केसे अपने ऑफीस जायेंगे।
Also Read-भाद्रपद शुक्ला अनंत चतुर्दशी Live Darshan: कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
इंदौर प्रशासन नहीं तो प्रदेश सरकार ले संज्ञान- शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विनय बाकलीवाल
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि अगर इंदौर प्रशासन के पास कल की छुट्टी देने का अधिकार नहीं है। तो मध्य प्रदेश सरकार इस पर संज्ञान ले और जो वर्षों से चली आ रही व्यवस्था है छुट्टी देने की उस के तहत कल की छुट्टी घोषित की जावे।