आज देखने को मिलेगा मौसम का मिलाजुला रूप, रुक-रुक कर होगी बारिश, खिली रहेगी धूप

Shivani Rathore
Published on:

देश में अब बारिश की गतिविधियों में मौसम का अंतिम चरण प्रभावी है। बीते महीनों में जहां देश के विभिन्न राज्यों में सामान्य से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है , वहीं कई राज्य बारिश को तरसते भी दिखाई दिए हैं। जुलाई-अगस्त के महीने में देश के कई राज्यों के विभिन्न इलाकों में इस दौरान भारी बारिश की वजह से तबाही के मंजर भी देखने को मिले हैं। सबसे ज्यादा दुष्प्रभावित राज्यों में पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), और जम्मू कश्मीर, (Jammu and Kashmir) शामिल हैं , जबकि मैदानी राज्यों भी में इस दौरान बारिश ने अपनी अधिकता से सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।

Also Read-भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज मौसम का मिलाजुला स्वरूप देखने को मिल सकता है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहां आज मौसम खुला रहेगा, वहीं तापमान में अधिकता की वजह से मौसम में उमस भी इस दौरान महसूस की जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में आज जहां दिन में मौसम खुला और आसमान साफ़ रहेगा, वहीं दोपहर के बाद शाम होने तक बारिश की संभावना 50 प्रतिशत के लगभग बताई जा रही है।

Also Read-Brahmastra Review : फीकी है रणबीर की एक्टिंग, अच्छा है आलिया का काम, अमिताभ ने बढ़ाया फिल्म का वजन

इन जिलों में भी रहेगा असर

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इसके आलावा ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और देवास जिले में भी आज दोपहर तक सामान्य से तेज वर्षा दर्ज की जा सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज रुक-रुक कर बारिश होने की प्रबल संभावनाएं हैं साथ ही इन सभी जिलों में तापमान में भी अच्छी खासी बढ़ौतरी आज दर्ज की जा सकती है।

देश भर में थमी बारिश की गतिविधि

मध्य प्रदेश सहित देश के अभी राज्यों से मानसून की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि देश के कई राज्यों के कई इलाकों में अभी भी सामान्य से लेकर तेज वर्षा दर्ज की जा रही है, परन्तु इस बारिश के मानसून नहीं बल्कि नए वेदर सिस्टम जिम्मेदार हैं । बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनने वाली नमी की वजह से देश के कुछ राज्यों में सितंबर के महीने के मध्य तक बारिश जारी रह सकती है।