पंजाब के फाजिल्का में BSF ने की 3.775 किलो हेरोइन जब्त, 38 करोड़ रुपए है कीमत

Shivani Rathore
Published on:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 66 बटालियन के सैनिकों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जानकारी मिलने के बाद झंगड़ भैनी गांव में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था । सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के फाजिल्का के झंगड़ भैनी गांव से 3.775 किलो हेरोइन जब्त की है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के द्वारा यह हेरोइन भारत में भेजी गई थी।

Also Read-राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर आयकर छापे, CM गहलोत के हैं करीबी, 7 राज्यों में IT की Raid

सीमा पर लगी फेंसिंग पार खेत में छिपाकर रखे हेरोइन के चार पैकेट मिले

बीएसएफ को बॉर्डर पर लगी फेंसिंग पार खेत में छिपाकर रखे हेरोइन के चार पैकेट बरामद हुए हैं। ये पैकेट पाकिस्तान के तस्करों ने रखे थे, योजना थी कि भारतीय तस्करों इन पैकेटों को यहां से उठाकर भारत में लाना था। उक्त हेरोइन का वजन 3.775 किलो आंका गया है।

Also Read-Rahul Gandhi News : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का श्रीगणेश, नहीं रुकेंगे किसी होटल में, 300 लोग करेंगे साथ पदयात्रा

किसान से जानकारी जुटाने में लगे जिसके खेत से हेरोइन बरामद हुई

सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के फाजिल्का के झंगड़ भैनी गांव से 3.775 किलो हेरोइन जब्त करने के बाद सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया है। बार्डर से इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद होने पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारी उस किसान से जानकारी जुटाने में लगे हैं जिसके खेत से हेरोइन बरामद हुई है।

सेना के सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

गौरतलब है की सीमा से सटे सभी राज्यों में सेना के सुरक्षा बलों और उक्त राज्यों की स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान उन सभी राज्यों में मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर , पंजाब और राजस्थान के सीमा से सटे जिलों के गांवों में ये संयुक्त कार्यवाही चल रही है।