बालाघाट : शनिवार को बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है. शनिवार को बालाघाट पुलिस के एक अधिकारी द्वारा इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई है. एक अधिकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से मध्यप्रदेश के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली का पुलिस ने खात्मा कर दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था, हालांकि उन्होंने पुलिस की बात को नजरअंदाज किया और उन्होंने अपनी जाना गंवाकर खामियाजा भुगतना पड़ा. उनकी और से पुलिस पर गोलीबारी की गई थी. जवाब में पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दो महिला नक्सली इस मुठभेड़ में मारी गईं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में हुई थी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक़, फिलहाल दोनों मारी गईं महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन उनके साथ जुड़े कुछ लोगों न बताया है कि एक नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) की है. जबकि एक अन्य नक्सली की अनाधिकारिक शिनाख्त बस्तर(छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि माओवादी नेतृत्व महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने के लिए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विद्रोहियों को मध्य प्रदेश के बालाघाट और मंडला में एक जुट कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की और पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी.