कोलकाता : गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर बंगाल में हुए हमले को लेकर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को फटकार लगाते हुए कहा था कि वे संविधान का पालन करें और आग से न खेलें. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं पर हुए हमले की निंदा की थी.
राज्यपाल जगदीप ने माना था कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. वहीं शनिवार को राज्यपाल धनकड़ ने बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा-मुक्त चुनाव पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए मेरा आश्वासन है क्योंकि वे इसके हकदार हैं. उन्होंने कहा कि हमे इसके लिए काम करना होगा. इसमें मतदाता भी अपना योगदान प्रदान करेंगे.
राज्यपाल जगदीप के मुताबिक़, मुझे इस बात का मलाल है कि अनधिकृत लोग बिना कानूनी अधिकार के राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करके बैठ जाते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घुसपैठियों की शक्ति समाप्त की जाए. बता दें कि शुक्रवार को राज्यपाल धनकड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बंगाल में हालिया राजनीतिक हिंसा पर बेहद नाखुश दिखें थे.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक तकरार और कानून व्यवस्था को देखते हुए स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. बंगाल चुनाव में 6 माह से भी कम का समय शेष रह गया है. राज्यपाल ने प्रदेश की हालिया स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष के लिए कोई स्थान नहीं है.