Teacher’s Day: प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, पीएम श्री योजना में अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 5, 2022

नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर उन्होंने देश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पीएम-श्री योजना के तहत मॉडल स्कूलों की सौगात दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरुप देश भर में 14500 स्कूलों को डेवलप और अपग्रेड किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इन स्कूलों में पढ़ाई के दौरान एक खोज उन्मुखी, सीखने पर केंद्रित शिक्षण के तरीके पर जोर दिया जाएगा। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा।

 

आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होंगे स्कूल

प्रधानमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है। मुझे यकीन है कि पीएम श्री स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे। हम सभी का सामूहिक प्रयास इस ओर से है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए शिक्षकों से संवाद किया।

Also Read: Indore: नगर निगम का महासफाई अभियान शुरू, कमिश्नर प्रतिभा पाल व पार्षद कंचन गिदवानी ने वार्ड का किया निरीक्षण

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षित करना है बल्कि उनके जीवन को बदलना भी है। देश छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।