Arshdeep Singh : भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप को बताया ‘खालिस्तानी’ कनेक्शन, भारत सरकार ने भेजा नोटिस

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 5, 2022

भारत-पाकिस्तान का एशिया कप 2022 का मुकाबला रविवार को हुआ। इस दौरान युवा बॉलर अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट जाने पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नही उनको विकिपीडिया पर खालिस्तानी संगठन से भी कनेक्शन बताया जा रहा हैं। ऐसे में इस मामलें का संज्ञान लिया हैं और आईटी मंत्रालय द्वारा विकिपीडिया को नोटिस जारी कर दिया हैं।

बॉलर की क्यों हो रही है आलोचना

एशिया कप-2022 बीते रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच के रोमांतक मैच बना गया। 18वें ओवर में पाकिस्तान ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया हैं। 17 वें ओवर में जब हर्ष से कैच छूट गया तो उसके बाद से उनको जबरदस्त सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और इसी के साथ उनकी आलोचना भी खुब हो रही हैं। हैरान कर देनी वाली बात तब सामने आई जब उनके विकिपीडिया पेज पर किसी ने खालिस्तानी होने का दावा किया हैं। आईटी मंत्रालय ने इस मामलें का संज्ञान लेते हुए विकिपीडिया को नोटिस भेजा गया हैं।

Also Read : Maharashtra : इलेक्ट्रिसिटी बिल का फर्जी मैसेज भेज शातिरों ने अकाउंट से निकाले इतनें लाख रूपए

आईटी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने का दावा कर दिया गया है। ऐसा दर्शाना भारत में माहौल को बिगाड़ सकता है, साथ भी अर्शदीप सिंह के परिवार की सुरक्षा के लिए भी यह खतरा हो सकता है।

Arshdeep Singh : भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप को बताया 'खालिस्तानी' कनेक्शन, भारत सरकार ने भेजा नोटिस

कहा से बदला मैच

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को जब मुकाबला हुआ, तब पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह से एक आसान-सा कैच छूट गया था। यह कैच टीम इंडिया को भारी पड़ा, क्योंकि जिन बल्लेबाज (आसिफ अली) का कैच छूटा उसके अगले ही ओवर में उन्होंने बाउंड्री मारीं।

टीम इंडिया ने पूरी तरह से अर्शदीप सिंह का साथ दिया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी गलती होना मैच का हिस्सा है, आप ऐसी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। हमारी टीम का माहौल काफी बेहतर है, सभी सीनियर्स जूनियर प्लेयर्स के साथ हैं।

मैच में अर्शदीप ने इतने दिए रन

अगर इस ड्रॉप कैच को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन दिए और एक विकेट भी लिया। जब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी, उस वक्त अर्शदीप ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी और 5वीं बॉल तक मैच ले गए।
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट से गंवा दिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने 20 बॉल में 42 रनों की पारी खेल मैच पूरा पलट दिया।