नई दिल्ली। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर हमला करने का आरोप लगाया। वही, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को जबरन डिप्टी सीएम के घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही आम आदमी पार्टी का आरोप है कि, मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में उनके परिवार के लोगों पर यह हमला किया गया।
साथ ही पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया और दावा किया है कि, हमले के वक्त पुलिस वहां मौजूद थी। वही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि, “मैं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सुनियोजित और हिंसक हमले की कठोर निंदा करता हूं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडे उनके घर में घुसे, जब वे घर में नहीं थे। दिल्ली में बीजेपी हर दिन इस तरीके से बौखला क्यों रही है?”
राजनाथ जी, क्या आपको नहीं लगता कि पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के निवास पर हिंसक हमला ग़लत है? आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पर भाजपा में इतनी बौखलाहट क्यों? https://t.co/J60mwOm2FE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 10, 2020
वही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीडियो साँझा किया और कहा कि, “आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी, आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?”
आज बीजेपी के गुंडे मेरी ग़ैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाज़े तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. @AmitShah जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएँगे? pic.twitter.com/aDwjz6DR3B
— Manish Sisodia (@msisodia) December 10, 2020
इस मामले में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अतिशी ने कहा कि, “दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई है। क्या बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का बदला ले रही है।”
Waiting for you to condemn the attack by BJP goons on the residence of Delhi’s DyCM @msisodia, and be equally shocked at how @DelhiPolice looked away when these goons broke open the gate of his residence while his wife and son were inside the house! https://t.co/ZAJ6JLbqoj
— Atishi (@AtishiAAP) December 10, 2020