भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब एक्शन में आते दिख रहे है। जिसके चलते बुधवार को मुख्यमंत्री ने कलेक्टर, कमिश्नर के साथ कांफ्रेंस कर विभिन्न शहरों में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। हालांकि इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री कलेक्टर, कमिश्नर पर बरसते नजर आये।
बता दे कि, मुख्यमंत्री शिवराज ने कटनी कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, सीएम ने कटनी में किसानों के जाम लगाए जाने की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद कटनी कलेक्टर की कार्रवाई से सीएम काफी नाराज नजर आये। साथ ही सीएम शिवराज ने घटना का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीमच एसपी पर भी भड़के। काम में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर सीएम भड़के और उन्होंने एसपी से अपनी नाराजगी जताई। नीमच में पुलिसकर्मियों के अपराधियों को संरक्षण देने पर सीएम नाराज हुए हैं।