MP निकाय चुनाव : महापौर और अध्यक्ष के आरक्षण के बाद मंत्री भूपेंद्र बोले- भाजपा पूरी तरह से तैयार

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में निकाय चुनाव होने हैं और इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. बुधवार से प्रदेश में होने वाले इस चुनाव के लिए गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है. महापौर और अध्यक्ष के आरक्षण के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा है कि, भाजपा को इस चुनाव में प्रचंड जीत हासिल होगी.

निकाय चुनाव के लिए सरकार की तैयारी भी पूरी…

भूपेंद्र सिंह ने यह भी कहा है कि निकाय चुनाव के लिए शिवराज सरकार भी पूरी तरह से तैयार है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियो को निर्देश दिए है कि वे नए विचारों पर काम करें. मंत्रियों को जल्द ही सीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में में जेंटेशन देना होगा. जिससे कि सीएम को मंत्रियों के काम की जानकारी हो सके और इससे नए विचार सामने निकलर आ सके. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर बोलते हुए भूपेंद्र ने कहा कि हमारे विभाग ने आत्मनिर्भर मप्र के लिए कई काम किए हैं ताकि विसंगतियां दूर हो.