स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत सब को मिलेंगा लोन, सीएम शिवराज ने कहीं ये बात

Share on:

मध्यप्रदेश को विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार कई योजनाओं की घोशण कर रहे हैं। कोरोना काल के खत्म होते है ही प्रदेश को पटरी पर लाने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स योजना की घोषणा की थी। लेकिन इस योजना का लाभ केवल कुछ ही लोगों को मिल पाया था। इसी योजना को लेकर सीएम ने कहा है कि अब ऐसे लोगो की लिस्टिंग की जाएगी जो अभी तक योजना से नही जुड़े उन्हें भी लाभ दिलवाया जाएंगा। उन्हें पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

कोरोना काल के बाद से प्रदेश भर में पथ विक्रेता के नाम से 10 हजार का लोन देने की घोषणा सीएम शिवराज ने की थी। इसी के माध्यम से कई लोगो ने इस योजना का लाभ उठाया था। लेकिन अब सीएम शिवराज एक मुहिम के तहत उन लोगों की लिस्टिंग करेंगे जो छोटा व्यवसाय करते हैं। उनको इस योजना के साथ जोड़गे और उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाएंगे। इनमें छोटे से छोटे लगाने वाले सब्जी और मूर्तियां बेचने वाले आधी फल विक्रेता सहित अन्य को शामिल किया गया है।

Also Read : इंदौर में मिली युवक की अधकटी लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

वही कोरोना काल और उसके बाद एक बड़े वर्ग को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ की रोचक जानकारी कठपुतली कलाकारों द्वारा योजनाओं का प्रचार करके दी जाएगी। इसके अलावा शिवराज ने कहा कि पथ विक्रेताओं के कार्य स्थल के पास स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और चिन्हित बीमारियों के बारे में जानकर उनका उपचार किया जाएगा। जिस से पथ विक्रेता हितग्राही को भी लाभ मिलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन का भी सहयोग अनिवार्य होगा।

  • सीएम शिवराज ने हितग्राहियों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हम सभी का दायित्व है कि स्ट्रीट वेंडर को उनके हितलाभ की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
  • उनके लिए स्वास्थ्य शिविर के साथ बहुउद्देशीय शिविर भी लगाए जाए
  • केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ वंचित हितग्राहियों को दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
  • सीएम शिवराज ने कहा कि राशन वितरण योजना बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता, निशुल्क किताब और छात्रवृत्ति का लाभ भी इन हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जाए।
  • पात्र बच्चों को लाभान्वित किया जाए।
  • महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा है कि भोपाल में कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को जल्दी पक्के मकान दिलाए जाएंगे।
  • स्ट्रीट वेंडर के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।